संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भूकंप से राहत के लिए धन उपलब्ध कराने का आह्वान किया और इसके साथ ही अगले सप्ताह डोनर कांफ्रेंस रखने की घोषणा की।
तुर्की-सीरिया में आये भयानक भूकंप से अब मरने वालों की संख्या 21 हज़ार के पार पहुँच गयी है। देश के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ( Disaster and Emergency Management Authority) ने कहा है कि तुर्की में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,342 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 74,242 हो गई है। वहीं सीरिया में 3,377 लोग मारे जा चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 75,780 भूकंप पीड़ितों को दक्षिणी तुर्की में भूकंप क्षेत्र से निकाला गया है और बचाव और राहत प्रयासों में 121,000 से अधिक कर्मचारी शामिल थे।
ये भी पढ़ें – Turkey-Syria Earthquake : मरने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, बचाव दल समय के साथ लगा रहे दौड़
विश्व बैंक देगा सहायता
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व बैंक ने राहत और रिकवरी सहायता हेतु $1.78 बिलियन देने का वादा किया है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भूकंप से राहत के लिए धन उपलब्ध कराने का आह्वान किया और इसके साथ ही अगले सप्ताह डोनर कांफ्रेंस रखने की घोषणा की।
घंटों बाद मलबे से बचाये गए लोग
हज़ारों लोग भयानक भूकंप के बाद बेघर हो गए हैं। वह इस समय ठंड, भूख और निराशा से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच मलबे के ढेर से बचाये गए लोग एक राहत की खबर की तरह है।
रिपोर्ट के अनुसार, तकरीबन 90 घंटो के बाद एक 10 वर्षीय बच्चे को उसकी माँ ले साथ हटाय प्रांत के समंदाग डिस्ट्रिक्ट से बचाया गया।
अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, हटाय प्रांत में ही 95 घंटो के बाद में अस्या डोमनेज़ नाम की 7 वर्षीय बच्ची को भी बचाया गया।
आवश्यक सहायता दी जायेगी – अमेरिकन राष्ट्रपति
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “संयुक्त राज्य अमेरिका तुर्की और सीरिया में आए भूकंपों को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द आवश्यक सहायता के रूप में $85 मिलियन प्रदान करेगा – जिसमें भोजन और आश्रय, परिवारों को ठंड से लड़ने में मदद के साथ जीवन बचाने के लिए दवा दी जायेगी।”
The United States will provide $85 million in urgently-needed aid in the wake of the Türkiye and Syria earthquakes – including food and shelter, supplies to help families brave the cold, and medicine to help save lives.
Our hearts remain with the people of Türkiye and Syria.
— President Biden (@POTUS) February 9, 2023
सदी की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा
रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस सदी की यह सातवीं सबसे घातक प्राकृतिक आपदा है। इससे पहले जापान में 2011 में आये भूकंप व सुनामी, इसके साथ ही 2003 ईरान में आये भूकंप जिसमें 31,000 लोग मारे गए थे, बड़ी आपदाओं में गिना जाता है।
ये भी पढ़ें – Syria-Turkey में आये भयानक भूकंप से 4,300 पहुंची मरने वालों की संख्या, बढ़ सकते हैं नंबर्स
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’