सीरिया में मरने वाली की संख्या 2,470 व तुर्की में कम से कम 5,894 लोगों की मौत हो गयी। कुल मिलाकर दोनों देशों में 8,364 लोगों की जान चली गयी है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने देश में आये दो शक्तिशाली भूकंप के बाद दक्षिणी क्षेत्रों में तीन महीने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 8,364 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमारतों के नीचे दबे हज़ारों घायल लोगों के बचाव हेतु बचाव दल समय के साथ दौड़ लगा रहे हैं ताकि समय रहते उनके जीवन को बचाया जा सके।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (U.S. Geological Survey) ने संभावित 11,000 लोगों की मौत का अनुमान लगाया है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंकड़ा 20 हज़ार से अधिक बढ़ सकता है।
भूकंप से हुई है इतने लोगों की मौत
ताज़ा जानकारी के अनुसार, सीरिया में मरने वाली की संख्या 2,470 व तुर्की में कम से कम 5,894 लोगों की मौत हो गयी। कुल मिलाकर दोनों देशों में 8,364 लोगों की जान चली गयी है। सीरिया के व्हाइट हेल्मेट्स ने कहा कि संख्या “काफी” बढ़ने की उम्मीद है।
तूफान डाल रहा अड़चन
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, टर्की के दक्षिणी क्षेत्रों में बर्फीले तूफ़ान बचाव कार्यों में बाधा डालने का काम कर रहे हैं। इसके आलावा भूकंप ने सड़कों व हवाईअड्डे के बुनियादी ढांचों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है हालांकि हज़ारों बचाव दल दोनों देशों में बचाव कार्य हेतु पहुंच चुके हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि 7.8 मैग्नीट्यूड और 7.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप सबसे खराब स्थिति वाले थे।
तुर्की के उप-राष्ट्रपति फुअत ओकतेय (Fuat Oktay) ने बताया कि अब तक 8,000 हज़ार लोगों को अब तक मलवे के ढेर के नीचे से निकाला जा चुका है।
इसके अलावा भारत दोनों भूकंप से ग्रसित देशों में सहायता भेज रहा है। लोगों के बचाव का काम ज़ारी है लेकिन प्रभावित क्षेत्रों में ठंड व बर्फीले तूफ़ान बचाव कार्य में अड़चन डालते दिख रहे हैं जिससे बचाव कार्य में देरी की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं।
ये भी पढ़ें – Syria-Turkey में आये भयानक भूकंप से 4,300 पहुंची मरने वालों की संख्या, बढ़ सकते हैं नंबर्स
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’