मलबे के नीचे दबे होने के बावजूद बच्ची अपनी माँ अफरा अबू हदिया के गर्भनाल से जुड़ी हुई थी। इसमें बच्ची की माँ, पिता व चार अन्य सदस्यों की मौत हो गयी। मलबे से निकालने के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया था।
सीरिया में आये भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दबी एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया और जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गयी। ऐसे में आपदा के समय जन्म ली हुई इस बच्ची का नाम ‘अया’ (Aya) रखा गया, जिसका अरबी में मतलब होता है ‘भगवान की तरफ से संकेत।’
भूकंप में बच्ची से उसका पूरा परिवार छिन गया। जानकारी के अनुसार, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बच्ची के अंकल सलह अल-बदरन उसे अपने साथ ले जाएंगे।
आपदा के बीच बच्ची के जन्म की खबर सुनकर लोगों के अंदर आशा जागती दिख रही है। इस आपदा में कई परिवारों ने अपनों को, अपने घर को खो दिया जहां वह चाहकर भी वापस नहीं लौट सकते।
ये भी पढ़ें – Turkey-Syria Earthquake : भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 21 हज़ार पार, WHO ने $1.78 बिलियन देने का किया वादा
अपने अंकल के साथ रहेगी बच्ची
रिपोर्ट्स कहती हैं कि उत्तर-पश्चिम सीरिया के जेंडरिस शहर में सलह अल-बदरन का अपना घर भी नष्ट हो गया। वह और उनका परिवार इमारत से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। इस समय उनका 11 लोगों का परिवार एक टेंट में रह रहा है।
जो सुरक्षाकर्मी जेंडरिस में बचाव कार्य कर रहे थे, उन्होंने सोमवार दोपहर को बच्ची अया को खोज कर निकाला जो पांच मंज़िला इमारत के मलबे के नीचे 10 घंटों से दबी हुई थी। मलबे के नीचे दबे होने के बावजूद बच्ची अपनी माँ अफरा अबू हदिया के गर्भनाल से जुड़ी हुई थी। इसमें बच्ची की माँ, पिता व चार अन्य सदस्यों की मौत हो गयी। मलबे से निकालने के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया था।
बेटी के ज़िंदा बचने पर पिता के छलके आंसू
तुर्की में, भूकंप आने के 80 घंटे से अधिक समय के बाद 16 वर्षीय मेल्दा एडटास (Melda Adtas) को सुरक्षाकर्मियों द्वारा जिंदा बाहर निकाला गया था। अपनी बेटी को जीवित देख पिता के आँखों से आंसू झलक आये थे।
एक बचावकर्मी ने कहा, “हमने व्यर्थ काम नहीं किया, हमने मलबे से एक लड़की को निकाला है।”
बचावकर्मी सर्द तापमान में दिन-रात, घंटो-घंटो बिना थके मलबे में दबे लोगों की खोजबीन कर रहे हैं। इस आशा में कि वह जितना जल्दी कार्य करेंगे, वह अधिक से अधिक से लोगों को बचा सकते हैं, जोकि बेहद सराहनीय है।
ये भी पढ़ें – Turkey-Syria Earthquake : मरने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, बचाव दल समय के साथ लगा रहे दौड़
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’