अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने श्रीलंका समेत 7 और देशों पर टैरिफ (टैक्स) लगाने की घोषणा की है। लेकिन यह बात खुल कर सामने नहीं आ पा रही है कि भारत इसमें शामिल है या नहीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपना टैरिफ बम दुनिया के तमाम देशों पर गिराते ही जा रहे हैं। महज तीन दिन में ही 21 देशों पर अमेरिकी टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है। सप्ताह की शुरुआत में 7 जुलाई 2025 को जापान-कोरिया समेत 14 देशों को ट्रंप के टैरिफ पत्र भेजे गए। अब एक दिन की शांति के बाद 9 जुलाई 2025 को फिर 7 देशों की लिस्ट जारी की गई और इसमें ब्रिक्स में शामिल ब्राजील पर सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है। ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है और 1 अगस्त से पहले अन्य देशोंको भी अमेरिका से तगड़ा झटका लग सकता है।
भारत में टैरिफ लगा है या नहीं
दरअसल अभी यह असमंजस है कि भारत पर भी टैरिफ लगी है या नहीं। क्योंकि कुछ मीडिया चैनल और न्यूज़ चैनलों द्वारा यह कहा जा रहा है कि भारत अभी ट्रंप के टैरिफ से बचा हुआ है। लेकिन कुछ मीडिया चैनलों ने यह बात साबित की है कि भारत पर भी टैरिफ लागू कर दिया गया है।
द वायर के एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने 8 जुलाई को संवाददाताओं से कहा “अगर भारत ब्रिक्स में हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत टैक्स देना ही होगा। क्योंकि ब्रिक्स को हमारे खिलाफ खड़ा करने के लिए बनाया गया था। हमारे डॉलर को कमजोर करने और उसे स्टैंडर्ड से हटाने के लिए। अगर वे ऐसा खेल खेलना चाहते हैं तो मैं भी अपना खेल खेल सकता हूं। ब्रिक्स में जो कोई भी है उस पर 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा। भारत को भी देना पड़ेगा। वायर के अनुसार, भारत को लेकर ट्रंप की यह चेतावनी 6 जुलाई को ब्रिक्स द्वारा जारी उस संयुक्त बयान के बाद आई है, जिसमें भारत सहित सदस्य देशों ने टैरिफ को लेकर आलोचना की थी। रियो डी जनेरियो (यह एक देश है) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था।
अब तक 20 से ज़्यादा देशों को निशाना बना चुके हैं ट्रंप
ट्रंप ने इसके बाद अपनी टैरिफ नीति का दायरा बढ़ाते हुए म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाखस्तान, मलेशिया, ट्यूनिशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड को भी इस नीति में शामिल कर लिया है। उन्होंने साफ कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ वर्षों से टैरिफ और गैर-टैरिफ नीति चला रहे हैं उन्हें इसका जवाब देना होगा उन्होंने लिखा “यह व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है”
7 देश में से किस पर कितना टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 9 जुलाई को अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, श्रीलंका, मोल्दोवा और फिलीपींस को नए टैरिफ रेट को लेकर पत्र भेजे।
अल्जीरिया 30 प्रतिशत
ब्रुनेई 25 प्रतिशत
श्री लंका 30 प्रतिशत
इराक 30 प्रतिशत
लीबिया 30 प्रतिशत
फिलीपींस 20 प्रतिशत
मोल्दोवा 25 प्रतिशत
इन सभी देशों पर 1 अगस्त 2025 से नए टैरिफ रेट लागू होंगे।
भारत समेत ब्रिक्स पर 10 प्रतिशत टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने 8 जुलाई 2025 को कहा था कि भारत समेत सभी ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का आरोप लगाया। भारत को लेकर ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देश ट्रेड डील के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि ब्रिक्स में भारत और चीन समेत कुल 11 देश हैं। इस ग्रुप में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्त्र, यूएई, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’