12 दिसम्बर 2018, ज़िला बाँदा और चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट और बाँदा ज़िले में कई गॉंव ऐसे भी हैं जहाँ के लोगों को अब तक शौचालय की सुविधा प्राप्त नहीं कराई गई है। ऐसे में लड़कियों और बच्चों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल उठाया जाता है। लोगों का कहना है कि उन्होंने चुनाव में प्रधान को वोट नहीं दिया था इसलिए उन्हें ये सुविधा नहीं दी गई है। कई बार उन्होंने शिकायत और एप्लीकेशन भी दी है पर उस पर अब तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है। रात के समय घर की लड़कियों का बाहर जाना खतरे से खाली नहीं होता है। सभी लोग शौचालय न होने के कारण काफी परेशान हैं। शौचालय न होने के कारण घर की औरतें जंगल में शौच करने को मजबूर हैं।