बवासीर (Piles) एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर की पूरी शक्ति को खत्म कर देता है। अगर बवासीर इंसान को हो जाता है तो उसके बॉडी पर बहुत ही प्रभाव डालता है। उसे काफी वीकनेस होती है। आज हमारे साथ डॉक्टर शबीना खानम जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं, इनसे हम बवासीर के बारे में जानेंगे कि बवासीर को कैसे कंट्रोल करें और इसके शुरुआती लक्षण और उपचार क्या है।
ये भी देखें – Eye Flu: आई फ़्लू को देनी है मात? तो अपनाएं ये उपाय | हेलो डॉक्टर
डॉक्टर के अनुसार बवासीर पुरुष और महिला दोनों में होता है। जब लोग ज़्यादा से ज़्यादा तेल युक्त मसाले वाली चीजें खाना शुरू कर देते हैं या फिर आठ घंटे से लगातार बैठे हो या लेटे हो ऐसे लोगों को बावासीर होने का सबसे ज़्यादा जोखिम होता है। लोगों को चाहिए कि बीच-बीच में एक दो घंटे उठकर थोड़ा चल फिर लें ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।
ये भी देखें – Cervical cancer : बच्चेदानी का कैंसर! ये लक्षण हैं खतरे की घंटी | हेलो डॉक्टर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’