खबर लहरिया आवास टीकमगढ़: आदिवासी लोगों ने पट्टा की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा पत्र

टीकमगढ़: आदिवासी लोगों ने पट्टा की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा पत्र

टीकमगढ़ जिले के एकता परिषद द्वारा जिले के समस्त आदिवासी लोगों ने 10- 9 -2020 को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा पत्र उन्होंने आवेदन में बताया है, कि वन अधिकार नियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र प्रमाण पत्र दिलाने के संबंध में जो वन भूमि में हम आदिवासी सैकड़ों लोग कई सालों से लोगों ने कब्जा किए हैं तो वन विभाग और कुछ दबंगों द्वारा हम लोगों को परेशान किया जाता है |

और हम लोग जतारा ब्लॉक पलेरा टीकमगढ़ सभी जिले के समस्त आदिवासी लोग आए हुए हैं, कि हम लोगों जो जमीन पर कब्जा किए हैं उनका पट्टा दिलाया जाए जिससे हम हम लोग और हमारे परिवार का भरण पोषण कर सके l इस मामले में डिप्टी कलेक्टर टीकमगढ़ विकास आनंद ने बताया है कि एकता परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, इस आवेदन को मुख्यमंत्री के नाम भेजा जाएगा इन समस्त आदिवासियों की जो समस्या है, जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा l