मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा, पिछले 75 सालों में किसी भी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
दिल्ली के डीटीसी और क्लस्टर बसों में ट्रांसजेंडर भी अब फ्री में सफर कर सकेंगें। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर योजना लागू की जायेगी। इसकी जानकारी सोमवार 5 फरवरी को सीएम केजीरवाल ने दी।
सीएम केजरीवाल ने X पर कहा , “हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं। दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा। जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर दिया जाएगा।” उन्होंने ये भी बताया की पिछले 75 सालों में किसी भी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं। दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा। जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर… pic.twitter.com/3Wa560gKEk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2024
बता दें कि अक्टूबर 2019 से ही दिल्ली में महिलाओं को पहले से ही मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिल रही है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’