खबर लहरिया जिला पन्ना: 20 दिनों से फुका ट्रांसफार्मर, प्रशासन का कोई ध्यान नहीं

पन्ना: 20 दिनों से फुका ट्रांसफार्मर, प्रशासन का कोई ध्यान नहीं

पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत कुंवरपुर खदरा पुरवा, जहां पर निवास करने वाले किसानों के द्वारा बताया गया, कि यहां पर लगभग 30 किसान रहते हैं, यहाँ का ट्रांसफार्मर लगभग 20 दिनों से फुका हुआ है l यहाँ के किसान इस डीपी से मोटर चलाते हैं, यहां पर कनेक्शन कुछ लोगों के ही हैं,और कुछ लोग रसीद कटवा ते हैं |

दिन से फुका पड़ा ट्रांसफार्मर- गर्मी और चार्जिंग की बढ़ गई समस्याएँ 

किसानों का कहना है की 7200 रुपए ली जाती है लेकिन जो रसीद काट कर दी जाती है, उसमें सिर्फ 6557 रुपए ही चढ़ाए जाते हैं, देखा जाए तो एक और किसानों को अन्नदाता का रूप माना गया है, वहीं दूसरी ओर अन्य दाताओं को परेशान देख किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा जैसे कि जहां की डीपी 20 दिन से लगातार खराब पड़ी हुई है, जिसकी खबर छोटे से लेकर बड़े अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारी को है, लेकिन देखा गया कि किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया, और किसान आए दिन बिजली विभाग के चक्कर लगाते हैं |

रोज आजकल आजकल कर के इनकी बातों को टाल दिया जाता है, जबकि यहां पर किसानों के द्वारा बताया गया, कि हमारी धान की फसल जो की पूरी तरह से फली फूली थी और अच्छी थी सिर्फ लास्ट में पानी ना लगने के कारण पूरी फसल खराब हो गई है, और हम लोग बिजली की मांग के लिए आए दिन बिजली विभाग के चक्कर लगाते रहे, की डीपी बन जाए और हम अपनी फसल को पानी दे पाए लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं हुआ |