जिला ललितपुर में तकरीबन 50 दुकानदारों ने मिलकर डीएम से जीएसटी हटवाने की मांग करते हुए 3 मार्च को ज्ञापन सौंपा। लोगों का कहना है कि जीएसटी की वजह से उन्हें काफी घाटा हो रहा है। इससे सबसे ज़्यादा परेशानी छोटे व्यापारियों को हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्हें दुकान का काफी ज़्यादा टैक्स भरना पड़ता है।
जिसकी वजह से उन्हें कोई मुनाफा नहीं हो पाता। लोग इसके लिए डीएम को तीन बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्हें बीएस कार्यवाही करने का झूठा आश्वाशन दे दिया जाता है। लेकिन उसके बाद ना तो कोई जवाब आता है और ना ही कोई काम होता है। ललितपुर के डीएम दिनेश कुमार ने इस मामले में ऑफ कैमरा बताया कि उनके पास ऐसी शिकायत पहली बार आयी है। इससे पहले उनके और कोई शिकायत नहीं आयी। वह कहतें हैं कि मामला उनके संज्ञान में हैं और जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।