टीकमगढ़ जिले में शुक्रवार 15 जनवरी 2021 दिन को कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालकर मोदी सरकार के तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने के संबंध में टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को आवेदन सौंपा गया। उन्होंने आवेदन में बताया कि देश भर में 62 करोड़ मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार सबको दरकिनार कर देश को बरगला रही है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा : अगले आदेश तक तीन कृषि बिलों पर रोक
ज्ञापन यादवेंद्र सिंह समेत पूर्व मंत्री कमेटी मध्यप्रदेश शासन टीकमगढ़ किरण अहिरवार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मण रैकवार, कांग्रेश उपाध्यक्ष और के कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपा गया। वह कहते हैं कि खेती करने वाले मजदूरों के अधिकारों के संरक्षण का कोई प्रावधान है। तकरीबन 50 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर देश के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेकिन सरकार द्वारा किसानों की मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा। अभी तक 70 किसानों की आंदोलन में मृत्यु हो चुकी है। उनका कहना है कि ज्ञापन के ज़रिए राष्ट्रपति को विषय के बारे में अवगत कराया जाया।
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट कृषि बिल के खिलाफ दायर याचीकाओं पर सुनाएगी आज फैसला