देशभर में महंगाई आए दिन बढ़ती जा रही है चाहें वह सब्जी से संबंधित हो या फिर कोई अन्य चीज से, जैसे आज देश भर में टमाटर महंगे हो गए हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भी टमाटर के रेट आसमान को छू रहे हैं। टमाटर ₹100 किलो से लेकर ₹120 किलो तक है। लोगों का कहना है कि इतना महंगा टमाटर है हम लोग लेने के लिए 10 बार सोचते हैं। जो सर्विस वाले लोग हैं वह तो टमाटर लेकर खा सकते हैं लेकिन गरीब लोग नहीं ले सकते।
ये भी देखें – फतेहपुर : नहरों में नहीं पानी, कैसे हो खेती-किसानी?
दिनभर की मजदूरी ₹300 होती है। अगर ₹100 किलो टमाटर लेंगे तो उनके आगे का क्या होगा । महिलाओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहना योजना के तहत लोगों को ₹1000 तो दे दिए हैं। अगर घर में कोई सब्जी नहीं है तो हम लोग टमाटर की चटनी पीस कर खा लेते थे लेकिन अब यह भी नहीं हो पा रहा है। बच्चों को हर चीज में टमाटर चाहिए होता है पर इतनी महंगाई के कारण हम लोग टमाटर खरीद नहीं पा रहे हैं। अगर पड़ोसी से भी एक टमाटर मांगने जाते हैं तो वह लोग भी नहीं देते। सरकार ने इतनी महंगाई कर दी कि गरीब आदमी तिल-तिल कर मर रहा है।
सब्ज़ी बेचने वाली महिलाओं का कहना है कि टमाटर के ग्राहक हमारी दुकान पर अब बहुत कम आ रहे हैं। पहले तो टमाटर के ग्राहक बहुत आते थे क्योंकि टमाटर सस्ते थे।
ये भी देखें – Tomato Rate : 100 रूपये प्रतिकिलो के रेट से बिक रहे टमाटर, जानें कहां क्या है कीमत
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’