बारिश ने महोबा के किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी है। 30 नवंबर की सुबह 12:30 बजे से करीब 3 बजे तक बारिश हुई। लाडपुर गांव के किसान चरण सिंह कहते, वह घर से चारपाई लेकर खेत की ओर गए थे कि खेत में बोये हुए गेहूं में पानी लगाना है। रात को एक घंटे पानी के लिए मशीन चलाई और उसके बाद थोड़ी-थोड़ी बूंदा-बांदी पड़ने लगी। 12:30 बजे के करीब इतनी बारिश हुई कि,’हम सुख की नींद में सो गए।’ आगे कहा, ‘हमारे पैसे भी नहीं लगे और खेत को पानी भी मिल गया।’
ये भी देखें – पलेवा करने में किसानों को आ रही मुश्किल, समय से नहीं हुई बुआई तो…..
किसानों ने कहा, यह उनके लिए पानी नहीं अमृत है। वर्षा ने उनके हज़ारों-लाखों रूपये बचा लिए।
कुलपहाड़ के किसान सुरेंद्र कुमार कहते,’हम छोटे-मोटे किसानों के लिए यह बहुत खुशखबरी की बात है। सिर्फ हमारे पैसे की ही नहीं टाइम की भी बर्बादी होती है।’ बारिश होने की वजह से उन्हें सिंचाई के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ी। तीन घंटे की बारिश ने पर्याप्त पानी दे दिया।
आज की बारिश ने किसानों को कहीं न कहीं संतुष्टि दी है।
इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’