टीकमगढ़ जिले के गांव दिगोड़ा वार्ड नंबर 13,14 घुसयाना की खबर देखा जा रहा है देवड़ा गांव के लोगों का कहना है कि हम लोग 10 साल से परेशान होते आ रहे हैं ना तो यहां पर सीसी का निर्माण किया गया है और ना ही नालियों का निर्माण किया गया है जिसके कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है लगभग 150, 200 मीटर की दूरी की पूरी सड़क खराब हो गई है |
इस तरह की सड़क पर पानी भरा होने से इसमें बच्चे भी गिर जाते हैं और लगभग यहां से पूरा ही गांव जाता है और सो डेढ़ सौ तो यहां से बाइक निकलती हैं और 50 नग मवेशियों के भी यहां से निकलते हैं इस गंदगी की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं जैसे कि मच्छर पनपता है और मलेरिया बनता है लोगों का कहना है कि हम लोग द्वारा में बैठ नहीं पाते बदबू की वजह से द्वारों के पास चबूतरा का सहारा लेकर निकलना निकलना पड़ता है |
एक तरफ तो इसको रोना मत मारी मारी को लेकर के स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है कि स्वस्थ रहें और साफ सफाई रखें लेकिन यहां पर सफाई का तो नाम ही नहीं ले रहे हैं जिसके कारण हम लोग बहुत ही परेशान हैं कई बार यहां से तहसीलदार और सभी लोग यहां से गुजरते हैं लेकिन देखते चले जाते हैं यहां पर विकास कराने का तो कोई नाम ही नही ले रहे हैं हम लोग जा रहे हैं महीने परेशान होते हैं और अभी इस समय तोबा से बारिश चल रही है यहां पर देखा है कि सड़कों पर पानी भरा है|
इससे हम लोग बहुत ही परेशान होते हैं निकलने से कई बार सरपंच और सिगरेट इसे बोल चुके हैं वह कहsते हैं कि यहां का विकास नहीं किया जाएगा जिससे हम लोग बहुत ही परेशान हैं सचिव दिगोड़ा महेंद्र सिंह जब हमने उनसे बात किया तो उनका कहना है की वहां पर तो वास्तव में ही सड़क खराब पड़ी हुई है उसके लिए हम पहले तो पानी का निकास करा देंगे अब रही सड़क की बात तो बरसात बात सड़क का निर्माण किया जाएगा