टीकमगढ़: आदिवासी लोग आज भी आवास से है वंचित :बलाक बलदेवगढ ग्राम पंचयात डुमवार मुहल्ला चंदूली की खबर देखा जा रहा है जहां पर सो डेढ़ सौ घरों का परिवार रहता है आदिवासी लोगों का यहां के लोगों का कहना है कि हमारे मोहल्ले में सिर्फ नील आवास बने हुए हैं और बाकी लोगों के नहीं बने हम लोग कई पीढ़ियों से आवाज को लेकर के परेशान हैं आवास ना होने के कारण कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता हैऔर अभी भी आवास से वंचित हैं जैसे कि हम लोग छोटे-छोटे कच्चे घरों में रहते हैं तो बरसात के दिनों में पानी भर जाता है
तो हाथों से ऊलीचते है और रात बैठे ही बैठे बिताना पड़ता है और सभी जगह गाँव से लेकर कलेक्टर तक तो शिकायतें कर चुके हैं और हम लोगों ने कई बार सरपंच सेकरेटी के पास फार्म भी भरवाए हैं लेकिन कोई नहीं सुनता है हम लोग आदिवासी लोग हैं गरीब हैं अपना गुजारा मजदूरी करके और लकड़ियां बेचकर करते हैं सरकार तो बहुत योजनाएं चला रही हैं लेकिन हम लोगों को उनका लाभ नहीं मिल रहा है हम लोगों को हर चीज़ की परेशानी है
सरपंच यादव बिनां यादव प्रतिनिधि उदम यादव बताया है कि जो 2011 की सर्वे के अनुसार जिन लोगों की सूची में आए थे चंदौली गांव में 5लोगोंं के नाम आये थे और यहां पर दो-तीन माह पहले सर्वे किया गया है सूची स्वीकृत हो गई है जिसमें 299 सूची में दूसरी सूची में 181 पिछली 20 है पूरे 500 के करीब है जिन लोगों के आवास बने हैं 5 लोग मुन्ना सुनिया शोभाराम रंजू चला चिल्ला इतने लोगों
रोजगार साहिक मुकेश मिश्रा का कहना है कि हमारे गांव में चंदौली में 2011 की सर्वे के अनुसार वन रूम में नाम थे पांच बन चुके हैं उसमें टू रूम में 8 और बचे हैं वे अदर में दिखाई दे रहे हैं आधार के कारण नहीं बन पा रहे हैं और कलर्स प्लस में सौ के लगभग चंदौली गांव के व्यक्तियों के नाम जोड़ दिए हैं वैसे तो पूरी पंचायत में 393 जुड़े हैं अब जब शासन बजट देगा तो इन लोगों को आवास बनवाया जाएगा लव दिया जाएगा