बढ़ती गर्मी को देखते हुए एक अध्यापक संजय जैन ने गांव के सारे पेड़ों पर मिट्टी के सकोरे में पानी भरकर पेड़ों पर बांध दिया। संजय टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव तहसील के अंतर्गत गांव मिथलाखेरा के माध्यमिक शाला के अध्यापक हैं जिन्होंने पक्षियों की प्यास बुझाने का अनोखा तरीका निकाला है।
ये भी देखें –
संजय कहते हैं जब इंसान इतनी गर्मी में परेशान हैं तो हर कोई परेशान हो जाता होगा। इंसान तो बोल सकता है लेकिन पक्षी तो बोल भी नहीं सकते। यही सोचकर उन्होंने स्कूल से लेकर पूरे गांव में मिट्टी के सकोरे बांध दिए। वह बॉक्स में पक्षियों के खाने के लिए दाने भी डाल देते हैं।
ये भी देखें –
वाराणसी: इको-फ्रेंडली पानी का मटका बुझाएगा पक्षियों की प्यास
वह कहते हैं कि लोग भी अपने दरवाजे के सामने पेड़ पर सकोरे बंधे ताकि पक्षी पानी पीकर, दाना खाकर जीवित रह सकें।
उनका लक्ष्य 200 सकोरे लगाने का है जिसमें से 135 सकोरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। यह काम उन्होंने पक्षियों को बचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए किया है। इस काम में पूरे गांव का उन्हें सहयोग है।
ये भी देखें –
महोबा: नन्हीं बच्चियां बन गयीं आल्हा गायन की बुलंद आवाज़ की पहचान
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें