टीकमगढ़ जिला : गाँव में 50 लोगों के परिवार में सिर्फ एक ही हैंडपंप लगा हुआ है। उस हैंडपंप से भी गन्दा पानी आता है। लोग कुएं का पानी पीते हैं। सभी को पानी को लेकर काफ़ी समस्या हो रही है। यह समस्या ब्लॉक जतारा, ग्राम पंचायत मुहारा, मोहल्ला क्रिरोखर की है।
ग्रामीण मुकुंदी कुशवाहा के अनुसार वह 30 साल से गाँव में रह रहे हैं। जो हैंडपंप है उससे गन्दा पानी आता है और मज़बूरन सबको वही पीना पड़ता है। यहां तक की स्कूल में भी बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। लोगों ने कई बार एसडीएम कार्यालय में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी देखें – ललितपुर : तालाब का गंदा पानी पीने को मज़बूर लोग,हो रही कई तरह की बीमारी
माता-पिता बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए पानी घर से देते हैं। वहीं अगर वह खेती में व्यस्त हों और कोई बच्चा अकेले कुएं से पानी निकाले तो दुर्घटना होने का भी डर बना रहता है। लोगों की यही मांग है कि उनके गाँव में पानी की व्यवस्था कराई जाए।
समस्या को लेकर खबर लहरिया ने जतारा के एसडीओ पी.आर प्रजापति से ऑफ कैमरा बात की। उनके अनुसार पानी की समस्या की बात उनके संज्ञान में नहीं थी। वह इस समस्या का समाधान जल्द करवाएंगे।
ये भी देखें – चित्रकूट- तालाब का गंदा पानी बुझा रहा है गांव की प्यास, बिगड़े हैंडपंप
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें