टीकमगढ़: एक तो आरसीसी रोड नहीं ऊपर से नालियाँ कूड़े से भरी :टीकमगढ़ जिले के गाँव अस्तौन वार्ड नंबर 14 की खबर देखा जा रहा है यहाँ ग्रामीणों ने बताया है कि हमारे इस मोहल्ले में ना तो आरसीसी रोड है और ना नाली का निर्माण है और कभी सफाई भी नहीं होती है इसको लेकर के हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे गंदगी के कारण द्वारा में बैठ नहीं पाते हैं ना ही निकल पाते हैं बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भर जाता है तो बच्चे भी नहीं निकल पाते हैं आप बूढ़े बुजुर्ग लोग गिर जाते हैं हम लोगों ने कई बार सरपंच सैक्टरी से बोला है कि यहां पर शीशी और नाली का निर्माण कराया जाए और यहां की सफाई भी कराई जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं करते और एक तरफ इस महामाई बीमारी को लेकर के लोग परेशान हैं सरकार तो भले ही कह रही है कि घर में रहें स्वस्थ रहें लेकिन हमारे इस मोहल्ले में तो सफाई का कोई नाम नहीं ले रहा है जिससे हम लोगों को परेशानी हो रही हैं और इस तरफ से पूरा गांव ही निकलता है और यहां पर जो अधिकारी और नेता लोग आते हैं देख लेते हैं और आश्वासन दे जाते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं करते हैं इसलिए हम लोग यही सरकार से निवेदन करते हैं कि अगर इस महामारी बीमारी से बचने के लिए परे ग्रामीणों से लेकर जिले तक सफाई होने चाहिए जिससे लोग स्वस्थ रहें और इस बीमारी से बचें सरपंच अस्तौन भगवानदास बर्मा का कहना है कि उस वार्ड नंबर 14 में तो वास्तव में ना तो सीसी है और ना ही नाली का निर्माण होता क्योंकि हुआ है डीपीआर में नहीं है आप और एक कार बनी है आर्यकार्य बनी है अगर उसमें मंजूर हो जाएगी तो जल्दी से जल्दी लगभग 15 20 दिन में वहां के सीसी और नाली का निर्माण किया जाएगा