टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले गनेशपुरा गांव में 13 वर्षीय बच्चे के लापता हो जाने की खबर है। परिजन परेशान हैं क्योंकि कई दिनों से उन्हें उनका बच्चा नहीं मिला है। परिजनों से बातचीत के दौरान पता चला कि बच्चे के पिता, जगदीश यादव ने 7 अगस्त को शाम 7 बजे के आस-पास मंदिर के पास जाने का प्लान बताया था। हालांकि उसके बाद से बच्चा घर नहीं आया है। जब पूछताछ की गई तो एक अज्ञात व्यक्ति का कहना था कि उसने बच्चे की मोटर साइकिल को रोकते हुए देखा था।
ये भी देखें – टीकमगढ़: बैंक से लौटते समय हुई 80 हज़ार की चोरी
परिजनों ने नजदीकी गांवों में कुआं, तालाबों और अन्य स्थानों में भी खोज की, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बल्देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां पुलिस ने उन्हें शक संदेह के बारे में जानकारी देने का सुझाव दिया। परिजनों ने शक की कोई जरूरत नहीं होने का दावा किया और उन्हें पता नहीं कि इस मामले में किसे बताना चाहिए।
पुलिस और परिजन दोनों गहरी खोजबीन कर रहे हैं और बच्चे को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चे की मां शीला यादव ने बताया है कि वह रोज़ मंदिर जाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका बच्चा वहां हो सकता है।
इस मामले में बल्देवगढ़ थाना प्रभारी अमित साहू से फोन पर बात की गई तो उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया है इस मामले में बच्चे को गुम कायम किया गया है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस अपने स्तर से ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है।
ये भी देखें – बाँदा: बाढ़ और मौत के खौफ से जूझती शंकर पुरवा बस्ती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’