खबर लहरिया जिला दो वक़्त के Ration के लिए, 20 मील का सफर | Tikamgarh news

दो वक़्त के Ration के लिए, 20 मील का सफर | Tikamgarh news

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के गांव जटऊआ में ग्रामीण बीस किलोमीटर दूर राशन लेने जाने के लिए मजबूर हैं। लोगों का कहना है दोनों साइड से ₹50 तो किराया में लग जाता है। लगभग 4-5 साल से गांव में राशन वितरण नहीं हो रहा है। गांव की आबादी लगभग 600 के करीब है जिसमें दो-तीन समुदाय के लोग रहते हैं जैसे पाल, अहिरवार, कुशवाहा, ठाकुर आदि जो पिछड़ी जाति के लोगों के साथ दबंगई भी करते हैं। ग्रामीणों की सरकार से मांग है कि पंचायत में दो-तीन गांव आते हैं वहां पर भी राशन वितरण करवाया जाए, जिससे उन्हें अपनी ग्राम पंचायत में ही राशन मिल सके। उन्हें 20 किलोमीटर दूर न जाना पड़े।

ये भी देखें – 

महोबा: राशन न मिलने से बच्चों में कुपोषण फैलने का खतरा | Malnutrition

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke