खबर का असर : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले ग्राम पंचायत धरमपुरा के उत्तरी कारी में खबर लहरिया की खबर का असर हुआ है। ग्राम पंचायत उत्तरी कारी के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग एक महिने से परेशान थे लाइट को लेकर के हमारे गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था जिसके कारण कई तरह की समस्याएं हो रही थी।
ये भी देखें – महोबा : 3 माह बाद हुआ खबर का असर – अब गाँव में मिलने लगा राशन
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग जैसे हम लोगों की सिंचाई नहीं हो पा रही थी और बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे अंधेरे में गांव डूबा था और इसकी शिकायत हम लोग कई बार विद्युत विभाग में कर चुके थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जब आप हमारे गांव में आई थी 11 तारीख को फिर 8 दिन के अंदर ट्रांसफॉर्मर गया था और अब लाइट आ गई है तो हम लोगों को बहुत सुविधा हो गई है।
अब हम लोग खेती की सिंचाई कर लेंगे और बच्चे रात में पढ़ सकते हैं। उनका कहना है कि आप की खबर चलाने के बाद हमारे गांव में ट्रांसफार्मर आया है और खबर का असर भी हुआ है। हम लोगों को इसलिए लग रहा है खबर का असर हुआ कि हम लोग बहुत परेशान थे लेकिन आपने हमारे गांव की खबर डाली थी नेट पर फिर 8 दिन के अंदर ट्रांसफॉर्मर आ गया था। इसलिए हम लोगों को लगता है आप ही की खबर का असर हुआ है। और हम लोग आपकी खबर लहरिया चैनल को धन्यवाद देना चाहते हैं अब हम लोगों की समस्या दूर हो गई है अब हम लोग बहुत खुश हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : खबर करने के 5 महीने बाद हुआ असर, पाइपलाइन में आने लगा पानी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’