साइकिल न होने की वजह से बच्चों को सात किलोमीटर चलकर स्कूल जाना पड़ता है। यह खबर टीकमगढ़ जिले के मजना हाईस्कूल की है। दसवीं कक्षा के छात्रों ने इस मुद्दे को उठाया है व सरकार से साइकिल की मांग की है। बता दें, एमपी सरकार ने पहले कई छात्रों को साइकिल वितरण योजना के तहत छात्रों में साइकिल वितरित की है।
ये भी देखें – ‘कुशवाहा के अलावा कोई और जाति रहेगी तो हो जाएगी उसकी मौत’- लोग
जसवंतनगर 10 गांव के छात्र लोकेंद्र सिंह पाल ने बताया कि सरकार द्वारा साइकिलें पिछले साल 9वीं कक्षा के छात्रों को दी गई थी, लेकिन अब जब वे दसवीं कक्षा में हैं, तो उन्हें अब तक साइकिल नहीं मिली है। वे इतनी दूर पैदल चलकर स्कूल पहुँचने के लिए मजबूर हैं, जिससे उनकी शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है।
ये भी देखें – 40 की उम्र में महिला ने पूरी की 12वीं की पढ़ाई, छोटी उम्र में हो गई थी शादी
मजना हाई स्कूल के प्रिंसिपल रत्नेश जैन ने इस समस्या को उठाया। बताया कि इस बार तो टीकमगढ़ ब्लॉक में छात्र-छात्राओं के खातों में साइकिलों के लिए राशि डाली गई है, लेकिन पिछले सत्र में साइकिल वितरण नहीं हुई थी। उन्होंने इस समस्या को सिरियसली लिया है और साइकिलों को छात्रों को जल्दी से जल्दी वितरित करने का प्रयास कर रहे हैं।