टीकमगढ़ ज़िले के बल्देवगढ़ विकास खंड के अंतर्गत आने वाले नारायणपुर गांव के शासकीय हाईस्कूल में 8वीं की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि मिड-डे मील मिलने के दौरान रसोइया ने उसे सूखी रोटी दी थी। जब उसने रसोइया से दूसरी रोटी मांगी तो रसोइया ने उसे गाली देकर एक थप्पड़ मार दिया।
ये भी देखें – दलित महिलाओं व लड़कियों के लिए काम कर रहा सहजनी शिक्षा केंद्र
छात्रा का कहना है कि वो महिला स्कूल की एक रसोइया की सास है, जो उस दिन अपनी बहू की जगह पर ड्यूटी कर रही थी। छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत थाने में भी लिखाई है लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पिता ने यह भी बताया कि उनके गांव और स्कूल में जातिगत भेदभाव काफी ज़्यादा होता है। कुछ बच्चों को रसोइया दूर से ही खाना देते हैं और बाकी बच्चों को साधारण तरीके से।
ये भी देखें – चित्रकूट : देवी पूजन में दुल्हन के साथ भी मारपीट, दलित परिवार का आरोप। जासूस या जर्नलिस्ट
आरोपी महिला की बहू का कहना है कि उसकी सास ने छात्रा के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की है और छात्रा द्वारा लगाए जा आरहे सभी आरोप झूठे हैं। महिला का यह भी कहना है कि आपसी रंजिश के चलते ज़बरदस्ती उसकी सास के ऊपर इस तरह के इलज़ाम लगाए जा रहे हैं।
बल्देवगढ़ बीआरसी का कहना है कि गांव की आपसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है और उसी के चलते छात्रा ने महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी जांच कर ली है, लेकिन अब जब छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखा दी है तो आगे की कार्यवाही पुलिस ही करेगी।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : दलित बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद जान लेने से गांव में सनसनी, आपबीती बताने में आ रहे आंसू
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’