खबर लहरिया क्राइम टीकमगढ़ : दलित छात्रा के रोटी मांगने पर रसोइये ने लगाया थप्पड़ – छात्रा का आरोप

टीकमगढ़ : दलित छात्रा के रोटी मांगने पर रसोइये ने लगाया थप्पड़ – छात्रा का आरोप

टीकमगढ़ ज़िले के बल्देवगढ़ विकास खंड के अंतर्गत आने वाले नारायणपुर गांव के शासकीय हाईस्कूल में 8वीं की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि मिड-डे मील मिलने के दौरान रसोइया ने उसे सूखी रोटी दी थी। जब उसने रसोइया से दूसरी रोटी मांगी तो रसोइया ने उसे गाली देकर एक थप्पड़ मार दिया।

ये भी देखें – दलित महिलाओं व लड़कियों के लिए काम कर रहा सहजनी शिक्षा केंद्र

Tikamgarh news, school cook slapped Dalit student for asking roti, dalit girl student alleged

पहले रसोइये द्वारा छात्रा को सूखी रोटी दी जाती है और दूसरी बार मांगने पर छात्रा को थप्पड़ मारने का आरोप है

छात्रा का कहना है कि वो महिला स्कूल की एक रसोइया की सास है, जो उस दिन अपनी बहू की जगह पर ड्यूटी कर रही थी। छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत थाने में भी लिखाई है लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पिता ने यह भी बताया कि उनके गांव और स्कूल में जातिगत भेदभाव काफी ज़्यादा होता है। कुछ बच्चों को रसोइया दूर से ही खाना देते हैं और बाकी बच्चों को साधारण तरीके से।

ये भी देखें – चित्रकूट : देवी पूजन में दुल्हन के साथ भी मारपीट, दलित परिवार का आरोप। जासूस या जर्नलिस्ट

Tikamgarh news, school cook slapped Dalit student for asking roti, dalit girl student alleged

                                                       स्कूल की रसोई

आरोपी महिला की बहू का कहना है कि उसकी सास ने छात्रा के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की है और छात्रा द्वारा लगाए जा आरहे सभी आरोप झूठे हैं। महिला का यह भी कहना है कि आपसी रंजिश के चलते ज़बरदस्ती उसकी सास के ऊपर इस तरह के इलज़ाम लगाए जा रहे हैं।

Tikamgarh news, school cook slapped Dalit student for asking roti, dalit girl student alleged

बल्देवगढ़ बीआरसी का कहना है कि गांव की आपसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है और उसी के चलते छात्रा ने महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी जांच कर ली है, लेकिन अब जब छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखा दी है तो आगे की कार्यवाही पुलिस ही करेगी।

ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : दलित बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद जान लेने से गांव में सनसनी, आपबीती बताने में आ रहे आंसू

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke