मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कारी नगर पाललिका वार्ड नंबर 7 में सूअरों के ऊपर अफ्रीकन स्टवाइन फीवर फैलने का मामला सामने आया है। इस बारे में खबर लहरिया की रिपोर्टर ने लोगों से बात की। लोगों ने बताया, इनके गांव में यह बीमारी 1 महीने से फैली हुई है और इससे सूअरों की जान भी जा रही है। यहाँ पर कम से कम 15 घर हैं जो सूअर पालते हैं लेकिन इस बीमारी के कारण कई सूअरों की जान जा चुकी हैं और कई अभी बीमार हैं। अब तक लगभग 50 सुअरों की जान जा चुकी है।
इन्होंने बताया है कि इन जानवरों की जांच के लिए यहाँ डॉक्टर आये थे। वह यहाँ की हालत देखकर गए हैं और दवा भी दी है। इन लोगों का कहना है कि इनके पालन पोषण से ही इन लोगों का घर चलता है। अब यह भी नहीं बचेंगे तो इनका गुज़ारा कैसे होगा।
ये भी देखें – ललितपुर : मौत को दावत देता बिजली का जर्जर खम्भा
इस बारे में लिधौरा पशु चिकित्सा अधिकारी आर.एल पटेरिया ने बताया है कि इनके विभाग के कर्मचारियों ने कुछ पशुओं के सैंपल लिए और जाँच में पता चला कि यह अफ्रीकन स्वाइन फीवर ही है। जितने भी सुअरों की अभी तक मौत हुई है उसका 10 से 12 हज़ार रूपए तक का मुआवज़ा दिया जायेगा।
इन्होंने ये भी बताया कि अभी जितने भी जानवर बीमारी से ग्रस्त है उनको नगरपालिका की मदद से मारकर दफनाया जाएगा और इस बिमारी को खत्म करने का समाधान निकाला जायेगा।
ये भी देखें – चित्रकूट जिले के ‘नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र’ में लोगों का होता है निःशुल्क इलाज
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’