टीकमगढ़ जिले गांव बसगोई में खबर निकालने पर हुआ असर। खबर लहरिया चैनल पर 6 अप्रैल 2022 को यूट्यूब पर खबर प्रकाशित हुआ था जिसमें लोगों की समस्या थी की उनका ट्रांसफार्मर जल गया है और गांव में बिजली नहीं आ रही है।
ये भी देखें – गर्मी में भी बिजली की सुविधा से वंचित गाँव
लोगो के अनुसार वह बिजली को लेकर के बहुत परेशान थे। 15 – 20 दिन से लाइट नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता था। जैसे कि बच्चों का पेपर चल रहा था तो पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा था और जब कूलर, पंखे नहीं चलेंगे तो बच्चे भी परेशान होते थे। खाना-पीना बनाने के लिए भी अंधेरे में रहना पड़ता था और सबसे बड़ी बात यह है कि रात में चोरी-चपाटी का डर भी बना रहता था कि कहीं से कोई चोर नहीं आ जाए और चोरी ना हो जाए।
ये भी देखें – छतरपुर : “स्किल हब योजना” के तहत कराया जा रहा फ्री कंप्यूटर कोर्स
ग्रामीण हरिराम द्वारा बताया गया है कि हमारे यहां पर लगभग दो ढाई सौ घरों का परिवार रहता है। जिसमें 5 से 600 की आबादी है जिसमें एक ही ट्रांसफार्मर था और सभी लोग इसी ट्रांसफार्मर से लाइट लेते थे। हम लोगों को पहले कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता था। लेकिन फिर जब से आपके चैनल पर खबर दिखाई गई, 8 दिन के बाद ट्रांसफॉर्मर रख दिया गया। हम आपके चैनल को धन्यवाद देना चाहते हैं।