मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के वार्ड नंबर एक में व्यापारी रामप्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अगस्त को सुबह 3:30 बजे वे एसबीआई बैंक गए थे ताकि वह पैसे निकाल सकें। वहां पर उन्होंने चेक के माध्यम से 80,000 रुपये निकाल कर स्कूटी की डिग्गी में रख दिए। बैंक से थोड़ी दूरी पर उन्होंने ₹20 की फुलकी खरीदी और अपने घर की तरफ प्रस्थान किया। लेकिन घर पहुँचकर जब उन्होंने डिग्गी में देखा, तो पैसे की जगह पर केवल खाली जगह दिखाई दी। अज्ञात चोरों ने डिग्गी से ₹80,000 की चोरी कर ली थी। वे अपने वापसी में जब फुलकी ठेले के पास पहुँचे, तो किसी के पास पैसों के बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। तब उन्होंने इस मामले की सूचना पृथ्वीपुर पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
ये भी देखें – बुनियाद: ईंट-भट्ठा उद्योग में बदलाव की नई पहल
अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन 2 अगस्त से अब तक कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है। 9 अगस्त को उन्हें सुनने में आया है कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों के ज़रिये से चोरों की पहचान कर रही है। हम आशा करते हैं कि चोरों की पहचान हो और उन पर कार्रवाई की जाए, हमारी यही इच्छा है कि किसी के साथ ऐसा न हो और हमारे पैसे सुरक्षित रूप से वापस मिलें।
ये भी देखें – पटना : महिला में है बेहतरीन दरी बनाने का अद्भुत हुनर
पृथ्वीपुर के SDOP हिमांशु कार्तिकेन ने ऑफ कैमरा बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार चोरी के आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है और जल्द से जल्द उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’