खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़ : श्मशान घाट और मंदिर जाने के रास्ते पर अतिक्रमण

टीकमगढ़ : श्मशान घाट और मंदिर जाने के रास्ते पर अतिक्रमण

टीकमगढ़ जिले के तहसील लिधौरा ग्राम पंचायत लाखरौन गांव प्रतापपुरा के ग्रामीणों ने आज 21 सितंबर 2021 को मंगल दिवस में आकर आवेदन दिया है। गांव प्रतापपुरा की रहने वाली हरदु केवट ने आवेदन में बताया है कि प्रतापपुरा गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर तालाब के किनारे प्राचीन देवी का मंदिर है। वहां पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। गांव के ही लोगों द्वारा मंदिर जाने के रास्ते पर कब्ज़ा कर लिया गया है जिससे वहां तक पहुँचने के लिए खेत से निकलना पड़ता है। बरसात के समय में इधर-उधर से निकलना पड़ता है। आने-जाने वाले लोगों को कई तरह की समस्याएं होती है।

वह आगे कहती हैं कि उनके गांव में नाली का भी निर्माण नहीं हुआ है जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है और कई तरह की समस्याएं हैं। उनका कहना है कि गांव में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो श्मशान घाट तक नहीं है क्योंकि श्मशान घाट की ज़मीन पर अतिक्रमण है। श्मशान घाट नहीं बना है जिसके कारण वह लोग परेशान होते रहते हैं। उन्हें खुले में ही दाह संस्कार करना पड़ता है।

 ये भी देखें :

कई वर्षों से सड़क जर्जर, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 

प्रतापपुरा गांव के रामदास केवट ने बताया है कि उन लोगों की तीन मांगे हैं। इसी को लेकर के वह आज जनसुनवाई में आवेदन देने आए हैं। उनके साथ लगभग 50 लोग आये हैं। वह लोग चाहते हैं कि उनके गांव में जो भी लोगों की समस्याएं हैं उसका निराकरण किया जाए।

इस मामले ग्राम पंचायत लाखरौन की सरपंच अभिलाषा दांगी प्रतिनिधि हर्षचंद दांगी से खबर लहरिया ने बात की। उनका कहना है कि गाँव के लोगों द्वारा जिस ज़मीन पर कब्ज़ा किया गया है उसके लिए उन्होंने कलेक्टर को आवदेन दिया था। पटवारी भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन फिर भी द्वारा कब्ज़ा नहीं हटाया गया। उन्हें समझाया भी गया लेकिन वह फिर भी नहीं माने। वह आगे कहती हैं कि जैसे ही शासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर रास्ता दिया जाता है वहां पर सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही गाँव में नाली के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। जैसे ही प्रस्ताव पास हो जायेगा नाली का निर्माण भी करा दिया जाएगा। इसके आलावा ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का समाधान भी होता रहेगा।

इस मामले में टीकमगढ़ अधिकारी अपर कलेक्टर आई जे खालको ने हमें ऑफ़ कैमरा बताया कि गांव लिधौरा तहसील के अंतर्गत आता है। वहां के तहसीलदार को श्मशान घाट और मंदिर जाने के रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर सूचित कर दिया गया है। वहां से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा और जो नाली का मुद्दा है वह वहां के ग्राम पंचायत सचिव को अवगत कराकर नाली का भी निर्माण कराया जाएगा।

ये भी देखें :

हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर लोग

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)