टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ ब्लाक के गाँव बनयानी मुहल्ला खुशीपुरा की प्राथमिक स्कूल जर्जर पड़ा है
यहां पर जानकारी किया गया तो छः सात माह होने जा रहे हैं लेकिन विद्यालय का छत अभी तक नहीं बना है इसका छत की मरमत न होने के कारण बच्चों के लिए काँफी परेशान होते हैं बच्चों को बैठने की समस्या आती है क्योंकि 96 बच्चे हैं और एक ही कमरा है क्योंकि एक ही कमरे में बच्चे बैठ नहीं पाते है इसलिए परेशान होते हैं एक कमरा इस तरह से छः सात माह से छत टुड़ा पड़ा है लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं किया गया है
यहाँ के टीचर और अमिताभ मिश्रा और रामस्वरूप अहिरवार ने बताया की कम से कम यह स्कूल 2 साल पहले से जर्जर पड़ा था और इसमें से सरिया और पत्थर निकाले गए थे उसके बाद सरपंच से बोला था तो उन्होंने कहा कि हम इसको स्वीकृत करवा के ठीक करवा देगें फिर इसका छत तुड़वा दिया था और यहां पर जो शौचालय बने हुए हैं वह भी पूरे जर्जर पड़े हैं पुरे तरह से टूटे पड़े है बच्चो को दूर शौच के लिए जाना पड़ता है और ना तो यहां पर लाइट की भी सुविधा नहीं है बिना बिजली के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते है टीचरों का कहना है की हमने प्रस्ताव भी किया है विद्युत विभाग गये थे लाइट के लिए
इसमें लोगो का कहना है की इस नये सरपंच तो यहाँ पर कुछ भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है हम लोग तो यही चाहते हैं की इसकी सुधार हो जाये और जो की हम लोगों को हमारे बच्चों के लिए बैठने की सुविधा हो जाए
सरपंच नीरज असाटी ने बताया हैं कि हमसे गांव वालों ने बोला था की यह स्कूल इस तरह से टूटी पड़ी है इसके लिए कुछ करवा दो क्योंकि इससे घटना का भी डर है फिर उसका छत तोड़ दिया गया था इस की फाइल मैनें जिला पंचयात में भी जमा कर दी थी और इसकी शिकायत कलेंसटर में थी जैसी ही हमारे पास वजट आयेगा इसका बजट विधायक या सांसद या विभाग से कोई भी लोग इसका बजट दे तो इसका मरम्मत जल्दी करवाया जायेगा
अधिकारी टीकमगढ़ सहायक संचालक ई, ई हरिचंद दुबे का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है हमारे पास अगर ऐसा है तो उसकी मरम्मत की आवश्यकता तो पी.ए. डब्ल्यू तो शामिल में करके सुधार करवा देंगे