खबर लहरिया चुनाव विशेष टीकमगढ़ : गांव की समस्या का समाधान बता रहे है प्रत्याशी अमर सिंह लोधी

टीकमगढ़ : गांव की समस्या का समाधान बता रहे है प्रत्याशी अमर सिंह लोधी

मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ के गांव अजनौर के रहने वाले अमर सिंह लोधी युवा प्रत्याशी वार्ड नंबर 17 से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं।

उनका कहना है कि वह पहले अहम मुद्दों पर काम करना चाहेंगे जैसे युवाओं को रोज़गार दिलाना और व्यस्क लोगो के लिए अस्पताल की सुविधा दिलवाना। गांव में लगभग 5000 लोगो की जनसँख्या हैं। दूसरा मुद्दा पानी की सुविधा दिलवाना है। अध्यक्ष, के.के श्रीवास्तव के कार्यकल में भगीरथ योजना के तहत पानी की टंकी लोर पाइपलाइन लगवाई गई थी , लेकिन अब वो व्यवस्था भी गांव में उपलब्ध नहीं है। लोगो कहना है की पानी की सुविधा जल्द से जल्द लायी जाए जिससे उनकी परेशानी कम हो।

ये भी देखें –  टीकमगढ़ : पहले मोहल्ले में पानी आये फिर देंगे वोट | MP Election 2022

अमर सिंह चुनाव में खड़े होने से पहले भी गांव के लोगो के लिए हमेशा से सक्रिय थे।कोई भी समस्या हो वो कभी पीछे नहीं हटते थे , उन समस्याओं का समाधान निकालते थे। अमर सिंह गांव के लोगो के साथ हमेशा खड़े रहते है और उनकी समस्या को हल करने की कोशिश में लगे रहते है।

गांव के लोगो ने ही उन्हें जनपद सदस्य के लिए खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया था। उनका दावा है कि अगर वार्ड नंबर 17 की जनता उनका साथ देती है और उन्हें जीत हासिल करवाती है तो वह गांव की हर समस्या को प्रश्न से मिलके हल करवाएंगे और गांव के विकास के लिए हमेशा सक्षम रहेंगे।

ये भी देखें – छतरपुर: युवा सरपंच प्रत्याशी संतोष गांव के विकास के लिए तत्पर

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke