खबर लहरिया Blog राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे से पहले यूपी समेत 15 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी।

राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे से पहले यूपी समेत 15 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी।

आज राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू उत्तर प्रदेश दौरे पर आ रही हैं और आने के ठीक एक दिन पहले गोरखपुर समेत 15 हवाई अडडों को एक साथ बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते, एसएसएफ, एयरफोर्स और एम्स थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।

Photo of President Draupadi Murmu

राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू की यात्रा 

बता दें आज यानी 30 जून 2025 को राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बरेली पहुचेंगी। राष्ट्रपति सबसे पहले बरेली स्थित पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। यहां छात्रों को उपाधि देकर वह गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

सोमवार शाम 4 बजे वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी जिसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक छात्रों को मेडल प्रदान करेंगी।

राष्ट्रपति अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी। इसकी स्थापना से प्रदेश में आयुर्वेद यूनानी और होम्योपैथी कॉलेजों में एक स्थान से तालमेल संभव हो सकेगा। एक जुलाई को पूर्वाह्न राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी भटहट का लोकार्पण और मध्य (दोपहर) में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, सोनबरसा में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म का लोकार्पण तथा गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास (नींव रखेंगी) करेंगी।

इस दौरे में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच रहे हैं।

बरेली में आइवीआरआई के सड़कों पर कार और ऑटो प्रतिबंध 

 राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए बरेली पुलिस ने सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक कई सड़कों पर डायवर्जन लागू कर दिया है। मतलब इन रास्तों पर सभी छोटे-बड़े वाहन नहीं जा पाएंगे। बिलवा, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, सौ फुटा पूर्वी, गांधी उद्यान और महादेव पुल से त्रिशूल एयरपोर्ट, डेलापीर और आईवीआरआई की तरफ सभी वाहन बंद रहेंगे। बड़ा बाइपास से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें बिलवा, विलयधाम, नवदिया झादा से होकर रजऊ परसपुर तिराहा फिर ट्रांसपोर्ट नगर तक आएंगे। रोडवेज की बसें भी यहीं से सेटेलाइट बस अड्डे तक जाएंगी और इसी रास्ते लौटेंगी।

गोरखपुर समेत 15 हवाई अडडों को बम से उड़ाने की धमकी 

एक तरफ राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू की गोरखपुर में आगमन और ठीक एक दिन पहले कानपुर और गोरखपुर के हवाई अडडों को बम से उड़ाने की मिली धमकी ने सरकार और जनता दोनों के होश उड़ा दिए हैं। चूंकि राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू प्रदेश में आने वाले थे इस कारण इस खबर ने और हड़कंप मचा दिया। गोरखपुर और कानपुर समेत देश के 15 हवाई अडडों को भी यही धमकी मिली है।

चकेरी स्थित एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को धमकी भरा ईमेल आया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के अफसर अलर्ट हो गए। मैसेज प्रसारित होते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अफसरों के फोन घनघनाने लगे। मुंबई फ्लाइट के शाम को जाते समय रनवे से लेकर एयरपोर्ट तक सघन तलाशी की गई। इतना ही नहीं चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सावधानी और ध्यानपूर्वक जांच का संदेश भेजा गया। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की दुर्घटना या हानि की खबर नहीं आई है।

इन हवाई अडडों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

 उस धमकी भरी ईमेल में गोरखपुर सहित गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, इंफाल, इंदौर, जबलपुर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, जोरहाट, कानपुर, खजुराहो, मंगलुरु और मैसूर एयरपोर्ट के भीतर बैग में बम होने की सूचना दी गई थी। 

हिंदुस्तान के रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि ईमेल आईडी के आधार पर एम्स थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर एक्सपर्ट के मदद से जांच की जा रही है। फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke