Lalitpur News, Latest News
जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी में 15 साल से बन रही है आईस्कीम काई गांव के लोग पसंद कर रहे है और बच्चा जादा पसंद करते है और गांव में गये जेसे देहातो मे तो दो रूपया बाली लेती है और सहिर में दस रूपया पांच रूपया बाली लेते है सहिर बेचते है और देहात में भी बिक जाते है और इसको बच्चा जादा पसंद करते है यहां हम पाच प्रकार की पसंद करते है लोगों की अपनी अपनी पसंद की चाहिये हर लोगों की अपनी पसंद है और हम अपने ही हाथ से काम करते है और हमारे परिवार के तीन लोग लगे रहते है और गांव के बच्चे भी रहते है जा बे रोजगार है और हमे इस बात की बहुत खुशी है की हमारी बजह से और भी परिवार चल रहे है मेने सरकारी लौन पर यह मशीन खरीदी की हमे रोजगार मिल सके इसमे हमारा परिवार चल रहा है पैसा में नही देते है माल हमारा है और लोगों को कर दिया है बेचने के लिये हम एक लोग को बेचने के हिसाब से पैसा देते है अगर पांच सौ बिक गई तो एक सौ पचास रूपया दे देते है !