खबर लहरिया जिला ललितपुर : राशन कार्ड न होने के वजह से राशन से वंचित है ये ग्रामीण

ललितपुर : राशन कार्ड न होने के वजह से राशन से वंचित है ये ग्रामीण

जिला ललितपुर ब्लाक मड़ावरा गाँव सतवासा के लोग राशन कार्ड ना होने की वजह से काफी परेशान है। गाँव में कम से कम 30 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। लोगों का कहना है कि उनके पास ज़मीन नहीं है, वह मज़दूरी करके अपना गुज़ारा करते है। इसके बावजूद भी उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। गाँव के लोगों ने कई बार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरके भी देखा।

छतरपुर : 40 परिवार ऐसे है जिनके राशन कार्ड नहीं बने है, जो अभी ये लोग राशन से कोसों दूर है 

लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वह कहते हैं कि उनके घरों में बच्चे चावल खाने के लिए रोते हैं। दुकान से चावल खरीदने पर उन्हें 20 से 30 रूपये किलो चावल पड़ता है। जिसकी वजह से वह चावल नहीं खरीद पाते। लोगों ने कई बार कोटेदार से भी समस्या के निवारण के लिए कहा,लेकिन कुछ नहीं हुआ। वहीं जिलापूर्ति अधिकारी का कहना है कि उन्हें लोगों की परेशानी के बारे में कुछ भी नहीं पता था। वह कहते हैं कि लोगों को ज्ञापन देना चाहिए। उनका कहना है कि वह समस्या की जांच कर लोगों के राशन कार्ड जल्द ही बनवा देंगे।