Chitrakoot News, Latest News
जिला चित्रकूट ब्लाक मानिकपुर गांव गढ़चपा का बड़ाहार पुरवा विकास वहां पर विकास नहीं है वहां के लोग इनका कहना है क्या मैं आदिवासी कौन है यहां पर लगभग तीन पीढ़ी से रहते हैं यहां पर हम लोग को विद्यालय नहीं है ना यहां पर सड़क आने जाने के लिए है ना यहां पर कोई पानी की सुविधा एक हैंड पर सिर्फ घर में वहां की आबादी लगभग 300 के लोग रहते हैं जो हमें पानी बिगर हैंडपंप बिगड़ जाता है तो हम जंगल के बीहड़ से चूड़ा में 5 किलोमीटर दूर से पानी लाकर गुजारा करते हैं यहां पर जो चुनाव हो या कुछ भी हो यहां तक नेता विधायक कोई नहीं आता बस दूर दूर से कहते हैं हां विकास हो जाएगा जब मैं प्रधान से बात की तो पधान का कहना है कि मैं अपने तरफ से पहला काम वहीं पर क्यों 50 कालोनी और नरेगा से मिट्टी सड़क में डलवा दिए और हानि के लिए भी जगह नहीं था इसलिए रिबोर नहीं हुए और करवा दे वीडियो से बात की तो कहना है कि वहां पर जो कार होना था तो थोड़ी बहुत हो गया है अब काम शुरू करेंगे