जिला ललितपुर के ब्लॉक महरौनी गांव खटोरा में, टीवी के 4 मरीज है, कुछ मरीजों का कहना है कि हम लोगों को सरकारी दवा का पता ही नहीं है, कि सरकारी इलाज में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं l कितने दिन खाना पड़ता है, इसकी जानकारी नहीं रहती है, ना हम लोगों के घर आशा अभी तक आई है देखने , ना कोई जानकारी दी है |
सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है
सरकारी अस्पताल में एक बार गए थे, वहां की दवा खाने से हम लोगों को खुजली हो रही थी, इस वजह से हमने वह दवा खाना बंद कर दिया था, और सरकारी अस्पताल का दवा नहीं खा रहे हैं, ना इलाज करा रहे हैं, कुछ पेशेंट है, जो टीकमगढ़ और ललितपुर का इलाज करा रहे हैं l उनका कहना है कि हम लोगों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रहे हैं, जबकि उसी जगह आशा का कहना है कि हम लोगों को दवा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती है l हम जो मरीजो को दवा देते है उसका नाम नही पता है |
छतरपुर जिले के सरकारी अस्पताल के हालात हैं नाजुक, समय से सही इलाज और सुविधाएं न मिलने से हुई मौत
शिवराम सिंह निरंजन क्षय रोगी डिस्ट्रिक कार्डिनेटर का कहना है की मरीजों को हर प्रकार की जानकारी दी जाती है l मरीज खुद से इलाज नही कराते है l सरकार इतना प्रचार करती है ग्रामीण स्तर पर इसके लिए मरीजो को खाने पिने के लिए 500 महिना भी मिलता है |