जिला महोबा, जैतपुर कस्बा के बेलाताल मेन झंडा बाजार में 20 साल से घनी मार्केट लग रही है अगर देखा जाए वहां पर कोई ऐसा सामुदायिक शौचालय नहीं है | जहां पर लोगों की जरूरत है, वहां पर सार्वजनिक सहौचालय नही बने हुए है और जहा नही जरूरत है वहा बनाये गये हैl जिससे सभी लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, मेन बाजार की में वहां तो एक भी शौचालय नहीं है 1 किलोमीटर महिलाओं को अपनी दुकानें छोड़कर बाहर टॉयलेट के लिए जाना पड़ता है |
महोबा: खबर का हुआ असर सार्वजनिक शौचालय का खुला ताला
चंदा ने बताया है कि मैं सब्जी की दुकान लगा रही हूं, मेरे दुकान में बैठती हूं मेरी दुकानदारी का भी नुकसान होता है , अगर मैं टॉयलेट के लिए गई और जानवर भी फिरते रहते हैं, सब्जी भी जानवर खा जाते हैं |
एडीओ पंचायत कमलेश कुमार ने बताया है, कि कस्बे में तीन सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं, अब वहां पर नहीं बन सकता है क्योंकि ऑलरेडी 3 बन चुके है, ऐसी जगह वह शौचालय बनाए गए हैं, कि वहां भी लोगों को बहुत समस्याएं होती हैं, अगर बात की जमीन बाजार झंडा बाजार की तो यहां पर जगह भी नहीं है बनवाने के लिए इस वजह से नही बन रहे है |