खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: नाबालिक लड़की को नहीं मिला न्याय विपक्षी की धमकी से परिवार ने छोड़ा गाँव

महोबा: नाबालिक लड़की को नहीं मिला न्याय विपक्षी की धमकी से परिवार ने छोड़ा गाँव

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला सामने निकल आया था। जिसमें पीड़ित परिवार ने गांव के ही निशान और जीतू के ऊपर नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

इसके चलते लड़की गर्भवती हो गई थी। इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई थी। 23 मई को पीड़ित परिवार ने चरखारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने की मांग की थी। अपराधियो को पकड़ जेल भी भेजा था। पर पीड़ित परिवार अभी भी परेशान है।महोबा एसपी के आदेश अनुसार चरखारी कोतवाली में पुलिस ने 24 मई को धारा 452, 376 डी, 504 धारा 4 पॉक्सो एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया।

पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराअपराधियों की तलाश शुरू कर दी। गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। सोचने वाली बात ये है कि इतनी कारवाही के बाद भी पीड़ित परिवार चैन की नींद नहीं ले पा रहा है।

विपक्षी पार्टी पीड़ित परिवार पर लगातार राजीनामा के दबाव बना रहे हैं। तरह-तरह की गाली गलौज और मारपीट करने की जान से मारने की धमकी देते हैं। जिसके चलते पूरा परिवार डर की वजह से अपना गांव छोड़कर दूसरे गांव में गांव में रहने के लिए मजबूर है।