जिला बांदा कस्बा नरैनी यहां के भारतीय स्टेट बैंक में लगे एटीएम में सर्वर ना होने से भड़के युवक ने बैंक में हंगामा खड़ा कर दिया उसका कहना है कि बैंक कमीशन लेता है. इस कारण एटीएम का सर्वर बंद कर देता है और बाहर बगल में खुले जन सेवा केंद्र में कैश अवेलेबल रहता है. जहां पर ₹10 प्रति हज़ार रूपए पर लिया जाता है. इसके पहले भी कई बार यही स्थिति रही है और आम जनता कैश निकालने के लिए परेशान होती रहती है या फिर जनसेवा केंद्रों में पैसा देकर कैस निकल आती है.