Lalitpur News, Water Crisis
गांव बम्हौरी घाट ब्लाँक महरौनी जिला ललितपुर इस गांव के लोगो का कहना है की हमारे यहा तीन या चार बजे रात से जागकर पानी भरते है फिर भी लम्बी लाइन लगी रहती है और प्रधान जी से कही बार मांग कर चुके है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है यही की महिलाओं पर ऐसा प्रभाव पडता है की स्थिति मे रात सही से सो नहीं पाती है क्योंकि उन उसी पानी के बारे मे सोचती रहती है की सुबह जल्दी जगना है और पानी भरना है अगर समय से नहीं भरेगे तो दिन मे धूप भरने पडेगा तो यही लगा रहता है और घर के सारे काम एक साथ रहते है और पानी एक साथ रहता है और अगर ऐसी स्थिति मे किसी विवाह होता है तो लोगों को किराया से पानी लेने पडता है क्या करे पानी नहीं है तो जीवन भी नहीं है और हर घर मे जानवरों के लिये पानी चहिये और सारे दिन महिलाओं पानी भरते रहती है पानी को लेकर बुरा प्रभाव पड रहा है