खबर लहरिया Blog बनारस की साप्ताहिक मीना बाजार आपके मन को जरूर लुभाएगी

बनारस की साप्ताहिक मीना बाजार आपके मन को जरूर लुभाएगी

वाराणासी जीले में चिरई गांव ब्लाक के सामने मनोरथपुर गांव के रवि मिस्त्री कि अध्याक्षता में साप्ताहिक मीना बाजार  लगाई जाती है| जिसमें अलग-अलग जगह से दूर-दूर के दुकानदार अपनी दुकाने लेकर आते है और बहुत ही सस्ता और अच्छा सामान मिलता है| जिसे इम जनता और गरीब तपके के लोग भी खरीद सकें|


रवि मिस्रा का कहना है कि उसने इस मीना बाजार कि शुरुवात इस सोच के साथ शुरु की थी| जिससे सभी का परिवार चल सके| ये मार्केट वह दो जगह लगवाते हैं| एक यहां और दुसरी गौराकला ब्लाक के पास बचपन से ही उनकी सोच थी कि वह कोई ऐसा कारोबार करें जिससे व्यापक रूप से देखा जा सके| जो लोग बेरोजगार हैं फुटपाथ पर भी दो पैसा नहीं कमा पाते वह लोग अपने परिवार को चलाने के लिए वहाँ पर इस तरह से बाजार लगाकर दो पैसे का कारोबार करें और अपने परिवार में दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाएं| बालमुकुंद पहडिया,शालु दिल्ली, पिण्डरा मोहन, पुरानेे पुल के रहने वाले हैं लभगभ 100 दुकान इस बाजार में अफनी दुकाने सजाते हैं| जिसमें आस-पास के स्थानीय लोग और गरीब लोग बर्तन,ऊनी कपड़े, चप्पल जूते सहित अन्य बहुत सारी घरेलू उपयोग में आने वाली चीजों की खरीददारी करने हेतू वह लगी दुकानो पर जाते हैं|


दुकानदारों का कहना है कि उनकी कमेटी के ठेकेदार के माफित दुकान लगाई जाती है| जिससे उन बेरोजगारों का धंधा चलता है और इम जनता भी सस्ता सामन होने के कारण खुब खरीददारी करती है| क्योंकि यही सामन बडी मार्केट में महंगा मिलता है और हर कोई जल्दी नहीं खरीद पाता| इस लिए उस बाजार का लोग बेसबरी से इंतजार करते है| वहाँ पर दुकान लगाने के लिए हर दुकानदार को अपनी दुकान के हिसाब से ठेकेदार को पैसा देना पडता है| कोई 120 कोई 200 तो दे देते हैं| जिससे साफ सफाई जगह का और चारपाई जैसी सारी चीजों की व्यवस्था दुकान लगाने की ठेकेदार करवाता है|

 

-रिपोर्टर अनामिका सोनकर