बिजली विभाग अफसरों के पर्याप्त आपूर्ति के दावों के बीच गांव में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कहीं तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है तो कहीं ट्रांसफार्मर जलने से हप्तों बिजली गुल हो जा रही है। टीकमगढ़ जिले के गांव पुछी में पिछले एक हप्ते से दो ट्रांसफॉर्मर जले पड़े हैं। लेकिन अधिकारियों ने बनवाना जरुरी नहीं समझा।
सप्ताह भर से जले ट्रांसफार्मर की नहीं हुई मरम्मत
पुछी के ग्रामीण कमल सिंह ठाकुर ने बताया है कि हमारे गांव में दो ट्रांसफॉर्मर है लेकिन एक ट्रांसफॉर्मर रखा नहीं गया है। जिसके कारण लाइट नहीं आ रही है और हम लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कि बिना बिजली के पानी के लिए परेशान होते हैं और रात में अंधेरा रहता है तो कीड़े मकोड़ों का डर भी बना रहता है। मच्छर काटने से कई प्रकार की बीमारियां भी फैल रही हैं।
हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
देवेंद्र सिंह परिहार और चंद्र कुमार राजा ने बताया कि हमारे गाँव की आबादी लगभग 500 है। हम लोगों ने शिकायत की तो हां तो कह देते हैं कि बदलवा देंगे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 181 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत भी की थी आश्वासन दिया गया था कि जांच जारी है जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलवा दिया जाएगा। लेकिन हम सब अभी तक अँधेरे में ही रह रहे हैं। कमला और हरबू ने कहा की स्कूल तो बंद हैं लेकिन बच्चे थोड़ा पढ़ लिख लेते थे वह भी बंद हो गया है। सरकार बस कहती है लाइट बराबर देगी लेकिन करती कुछ नहीं।
लाइनमैन ने दिया आश्वासन
लाइनमैन तेज सिंह ठाकुर ने बताया है कि पुछी गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना मिली थी हमने प्रान्तीय खंड अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार से मांग की थी। एक ट्रांसफार्मर मिला है जो रखवा दिया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को परेशानी न हो। दूसरे ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति मिलते ही बदलवा दिया जाएगा।
नोट- खबर लिखे जाने तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया था।