छतरपुर जिले के ब्लॉक छतरपुर के ग्राम पंचायत सोरा के माबासी गांव में सड़क अधूरी पड़ी है। जिससे ग्रामीणों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में गांव के लोगों का कहना है कि वह लोग इसी तरह से कच्ची सड़क से निकलते हैं। काफी गड्ढे हैं, बाहर नहीं निकल पाते। बच्चे भी खेल नहीं पाते। कभी-कभी तो रात में हादसे भी हो जाते हैं।
लोग आगे कहते हैं कि, सरपंच ने आधी सड़क तो बना दी और अपने घर पर बैठ गए, दिक्कत तो हम गांव वालों को झेलना पड़ता है। इस तरह से गड्ढों में पानी भरा हुआ है। मच्छर भी आते हैं और बीमारी भी फैलती है। हम लोगों की कोई सुनता ही नहीं है। सड़क निर्माण में भी इस तरह का मटेरियल लगा हुआ है कि वह सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई है।’
गांव की लगभग 600 लोगों की आबादी है। लेकिन गांव की व्यवस्था बिल्कुल भी सही नहीं है। लोग गड्ढों भरी सड़क से निकलकर अपने कामकाज के लिए जाते हैं। बारिश में काफी पानी भर जाता है। लोग उसी पानी में घुसकर निकलते हैं। गाड़ी निकालते हैं तो गिर जाते हैं।
जब हमने इस बारे में जिला पंचायत के सीईओ सैयद मजहर अली से बात की तो उनका कहना था कि, ‘ मेरे संज्ञान में अभी यह बात आई है। मैं जल्द से जल्द वहां की जांच पड़ताल करवाता हूं और बजट के हिसाब से वहां की सड़क डलवा दूंगा।’
ये भी देखें:
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)