जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर के ग्राम नौगांव में रहने वाले आदित्य विश्वकर्मा ने एक सैनिटाइजर मशीन बनाई है जिससे ऑटोमेटिक सेनीटाइजर हर लोगों पर होता रहेगा सैनिटाइजर मशीन के बारे में तो उन्होंने बताया कि यह मशीन हमने अपनी टेक्नोलॉजी से बनाई है और मुझे बहुत ही शौक है इन सब चीजों का मैं एक छात्र हूं मेरे घर में सब लोग मेरी इन सब चीजों को बनाने के लिए सपोर्ट करते हैं |
हम चाहते हैं कि लोगों को सजा देने से ज्यादा वेस्ट होगा और यह अपने घर के दरवाजे पर लगा दो जो भी अंदर आएगा ऑटोमेटिक इन लोगों को सेंड होता रहेगा इसमें काफी मशीनें लगी हुई है जो हमने बाहर से मंगवाए हैं और अपनी पॉकेट मनी से हमारे पापा बिजनेस मैन है और हमारे पापा खेती भी करते हैं हमें पॉकेट मनी देते हैं और हम एक दुकान पर भी बैठते हैं उसी पॉकेट मनी से हमने यह मशीन बनाई है |
जिससे हमारे देश में कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके सही तरीके से सहयोग हो सकेउनका कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारा यह हुनर आगे तक जाए और हमें भी मौका मिले आगे बढ़ने का जिससे हम लोगों तक यह मशीन बना बना कर पहुचाते रहे और लोग इस मशीन का फायदा उठाते रहे