Chhatarpur News, Hindi News
छतरपुर जिले के गोरिया गाव मे स्कूल मे बच्चो से झाडू लगवाई जाती है ओर खाना भी मेन्यू के अनुसार नही बनता बहा के बच्चो ने बताया के हमलोगो को जो खाना मिलता है उसमे कभी कभी कीड़े भी निकल आते ओर इस स्कूल मे बच्चे जमीन मे बेठ्ते है पट्टियां तक नहीं है बच्चों के बैठने के लिए जब इस बारे में मैंने सर से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बच्चे लड़ते हैं और पट्टी फट जाती है.
इसलिए स्टोर रूम में रख दी है प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कहा कि आप कहती हैं तो बच्चों से झाड़ू झाड़ू नहीं लगाएंगे खाना के बारे में बताया कि समोसे इतना ही खाना आता है इसलिए इतना बनता है और यह भाई लोगों की गलती है कि वह लोग अच्छे से देख कर खाना क्यों नहीं बनाते जब इस बारे में पीआरओ में शिकायत की तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है और बच्चे जमीन पर बैठते हैं और बच्चों को मैनु अनुसार खाना नहीं बनाते बनता हम इस बारे में जांच पड़ताल करेंगे और कार्यवाही करवाएंगे