चित्रकूट जिले के मऊ ब्लॉक के गांव खोहर, चुहड़ा, पुरवा, लसही और लक्ष्मीपुरवा में हालात बेहद चिंताजनक हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में तालाब, नदी, कुएं – सभी जलस्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं। ना गांव में, ना जंगल में – जानवरों के लिए कहीं भी पानी की व्यवस्था नहीं है। और नतीजा? हर दिन एक नई लाश… किसी बेज़ुबान की।”
ये भी देखें –
वाराणसी: गौशाला बंद होने के बाद पशु हुए बेघर, किसान परेशान | Stray cattle problem
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’