जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा जैतपुर तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड़ में रहने वाले कई लोग ऐसे हैं जिन्हे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। जिसकी वजह से लोग पन्नी डालकर रहने के लिए मज़बूर है। लोगों का कहना है कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह खुद अपना घर बनवा सकें। उनका कहना है कि कई बार अधिकारियों द्वारा उनके आवास की फोटो भी खींच कर लेकर जायी गयी। लेकिन फिर भी उनका आवास नहीं बना।
लोगों का आरोप है कि जिन लोगों के पास पैसे हैं वह अधिकारीयों को कुछ पैसे देकर अपना आवास बनवा लेते हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने कई बार डीएम और प्रशासन को भी शिकायत की, लेकिन हर बार उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। लोगों का कहना है कि जिन लोगों के पास पहले से ही पक्के मकान है उन्हें आवास की पात्रता में डाल रखा है। लेकिन जो गरीब है, जिन्हे आवास की ज़्यादा ज़रुरत है।
उनका नाम पात्रता की सूची में ही नहीं है। गाँव की महिला राजरानी का कहना है कि तीन सालों से वह कच्चे मकान में रह रही हैं। पक्के मकान के लिए वह तीन सालों से प्रशासन के चककर काट रही है। लेकिन कुछ नहीं हो रहा। वहीं गाँव की रामदेवी का कहना है कि बारिश के समय 33 दिनों तक उनके घर में चूल्हा नहीं जलता क्यूंकि घर कच्चा है और उन्हें डर रहता है कि कहीं बरसात के मौसम में उनका घर गिर ना जाए। कई बार गाँव में आवास के लिए सर्वे भी किया गया, लेकिन आवास नहीं बना।
गाँव के सचिव आलोक का कहना है कि आवास के बारे में वह कुछ नहीं जानते। जैतपुर के बिडिओ बृज किशोर कुशवाहा ने बताया कि नियम के अनुसार जिनके नाम सूची में थे। उनका आवास बन गया है। वहीं जिनके पास मोटरसाइकल, चार पहिया वाहन है, उनके नाम अपने आप ही सूची से काट दिए गए थे। उनका कहना है कि आवास के लिए सर्वे किया जा रहा है, जो पात्र होंगे उन्हीं को आवास मिलेगा।