जिला बांदा| बुंदेलखंड किसान यूनियन आज 30 जनवरी दिन शनिवार को तीन कृषि विधायक बिलों को ले वापस लेने को लेकर के एक दिवसीय उपवास सत्याग्रह किया| किसानों का कहना है कि 2 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में 26 जनवरी को काफी उपद्रव किया गया।
ये भी पढ़े : ट्रैक्टर रैली हिंसा : धरना प्रदर्शन स्थल को खाली कराने में जुटी पुलिस, किसान नेताओं को भेजा नोटिस
और किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखे गए वह मुकदमे वापस लिए जाएं और कृषि बिल भी वापस लिया जाए. नहीं तो किसान इसी तरह आंदोलन पर डटा रहेगा और जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक वहीं बैठा रहेगा चाहे जो हो जाए| किसानों के साथ बहुत ज्यादा तानाशाही की जा रही है। उनके ऊपर पथराव किया जा रहा है बहुत ज्यादा मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई है जिससे किसान दहशत में आ सके |