जिला बांदा तहसील बांदा कोतवाली बांदा बांदा केजीएससी मैदान में 3 तारीख से लेकर 23:00 तक मेला महोत्सव चल रहा है जिससे मेला महोत्सव में दूरदराज से आए दुकानदार बांदा के सियासी मैदान में फेमस सामान लेकर बेच रहे हैं
बांदा जीआईसी मैदान में मेला देखने वाले हाथी खुश हैं उनका कहना है कि सामान तो अपने बांदा में भी फेमस मिलता है पर प्रदर्शनी की कुछ बात ही अलग है क्योंकि यहां पर दूर-दूर के शहरों के दुकानदार आए हुए हैं और सामान की क्वालिटी ही अलग नजर आ रही है जैसे कि सोफा कुर्सी और चूड़ी अरबी सारा सामान है जो उनकी कुछ बनावटी ही अलग है यहां पर समान खरीदने वाले अति खुश होकर जा रहे हैं कहते हैं कि हमें तो ज्यादातर जो सोफा कुर्सी की डिजाइन ही अलग है जो देखकर खुश हो जाता है जी और बच्चों के लिए मनोरंजन भी है बच्चे औरतें और पुरुष हर लोग बांदा कह दिया इसी मैदान की प्रदर्शनी में देखने जा रहे हैं कहते हैं कि दीपावली का त्यौहार भी आ गया उसी तरह से सामान भी नया आ गया है सामान नहीं खरीदते हैं फिर भी एक बार प्रदर्शनी देखने जरूर जाते हैं
बांदा प्रदर्शनी में दुकानदार कहते हैं कि हर साल तो यह मेला महोत्सव लगता ही है लेकिन इस साल पता नहीं क्या है कि जो इतनी खरीददारी अभी नहीं चल पा रही है इतना किराया भाड़ा लगा कर आए हुए हैं कि अच्छी खरीद जारी होगी पर देखते हैं कि अच्छी होगी या नहीं यहां पर हमें आमदनी नहीं होगी तो और जगह होगी यह आशा लगाकर हर जगह हम लोग अपनी दुकान लगाते हैं