जिला वाराणसी में 1 फरवरी में नगर क्षेत्र पैग़म्बरपुर में नो साल के बच्चे का शव मिला है। परिवार वालों के अनुसार बच्चे को फिरौती के लिए अगवा किया गया था। जिसके लिए 50 हज़ार रुपयों की बड़ी रकम भी मांगी गयी थी। परिवार वालों के अनुसार 29 जनवरी से उनका बेटा विशाल लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने पुराना पुल चौकी में लिखवाई थी।
उसके अगले ही दिन 30 जनवरी को उनके घर के सामने उन्हें एक पत्र मिला। जिसमें लिखा था कि अगर वह अपने बेटे को बचाना चाहते हैं तो 50 हज़ार की रकम लेकर चौबेपुर पहुंच जाए। उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन फिर भी उनका बेटा वापस नहीं आया। 1 जनवरी को घर से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर पुल के खेत के पास उन्हें अपने बच्चे का शव मिला।
एस.एस.पी अमित पाठक का कहना है कि शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ जारी है। लेकिन सवाल यह है कि जब परिवार वालों द्वारा मामले की रिपोर्ट पहले ही दर्ज़ करा दी गयी थी तो सही समय पर कदम क्यों नहीं उठाया गया? वहीं परिवार वालों का भी यही कहना है कि अगर छानबीन समय रहते की जाती तो शायद उनका बेटा बच जाता है।