बिहार में जमुई के बलुआडीह गाँव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में खुशबू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू शेरनी नाम से चर्चित खुशबू पांडेय को पुलिस ने कल सोमवार 17 फरवरी 2025 की रात करीब 9:00 बजे गिरफ्तार किया।
लेखन – सुचित्रा
जमुई में दो समुदाय के बीच पथराव और हमले की वजह से 3 लोग घायल हो गए। इस हमले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने दी। यह घटना रविवार 16 फरवरी 2025 की बताई जा रही है जहां कथित तौर पर हनुमान चालीसा कर के लौट रहे 30 लोगों के जुलुस पर पथराव किया गया। इसके साथ ही गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गई। हालाँकि जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि मस्जिद के सामने से गुजर रहे जुलुस ने नारेबाजी की। इस हमले में जमुई के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार बुरी तरह घायल हो गए। जमुई की जिला मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा ने बताया कि सोमवार से 48 घंटे के लिए यानी 18 फरवरी तक इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
‘हिन्दू शेरनी’ खुशबू पांडेय गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुशबू पांडेय खुद को हिन्दू धर्म की शेरनी कहती हैं और इस नाम से चर्चित भी हैं। खुशबू पांडेय पर बलियाडीह गांव में भड़काऊ भाषण देने, आपत्तिजनक नारेबाजी और पुलिस को बिना जानकारी दिए भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद खुशबू पांडे को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
जमुई में साम्प्रदयिक तनाव
जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने मीडिया को पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए कहा कि, “एक समुदाय के लोग हनुमान चालीस का पाठ करने के लिए उस गांव (झाझा का बलुआडीह गाँव) में इक्कठा हुए थे। कुछ बाहर के लोग भी शमिल थे। जब ये गुजर रहे थे तो थाना को सूचना मिली कि जब ये मस्जिद के पास से गुजर रहे हैं तो कुछ नारे बाजी हुई है। जब हुनमान चालीसा का पाठ हुआ तो किसी भी बड़े पदाधिकारी को इसकी सूचना नहीं दी गई उन्होंने सोचा वे खुद संभाल लेंगे।”
झाझा में फ्लैग मार्च
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने कल सोमवार 17 फरवरी 2025 को झाझा में फ्लैग मार्च किया था ताकि स्थिति काबू में रहे।
9 लोग गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने आगे बताया कि स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में 41 लोगों के नाम हैं। इनमें से 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिहार: एसपी का बयान है कि हिंदुओं ने जबरन मस्जिद के पास नारेबाजी की और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा…
लेकिन अभी स्थानीय मुसलमानों का कहना है कि पता नहीं किस दबाव में जमुई पुलिस एक तरफा मुस्लिम विरोधी कार्रवाई कर रही है और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं…#Jamui #Bihar pic.twitter.com/f8w1tS8fqe— Ali Sohrab (@007AliSohrab) February 17, 2025
घायलों की पहचान
इस मामले में घायलों की पहचान नीतीश कुमार साव, खुशबू पांडे, पिंटू कुमार, माधवलाल कश्यप, सूरज बरनवाल और अन्य के रूप में हुई है।
इस तरह से धर्म के नाम पर एक दूसरे समुदाय का दुश्मन बन जाना, एक दूसरे पर हमले करना या फिर जान ले लेना क्या इस तरह से धर्म की रक्षा की जायगी? बहुत से युवा भी अपना भविष्य छोड़ इस साम्प्रदयिक हिंसा का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि इन सब से क्या हासिल होगा?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’