कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन गुप्ता ने कहा, “हम ये जानना चाहते हैं कि क्या सिर्फ आरएसएस और बीजेपी के समर्थक ही धार्मिक हैं। बाकी लोग अछूत हैं? इस कृत्य से भगवान परशुराम के वंशजों का अपमान हुआ है। क्या हम एक नए ‘अल्ट्रा- संस्कृतिकरण’ के दौर में प्रवेश कर चुके हैं, जहां गैर-बीजेपी दलों और उनके समर्थकों को अछूत समझा जाएगा?

‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया X अकाउंट NSUI)
कांग्रेस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ हुए व्यवहार को अछूत बताया, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मंदिर को कथित तौर पर गंगा जल से धोया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पद यात्रा को लेकर बिहार के सहरसा जिले के बनगांव गांव में देवी दुर्गा मंदिर में गए थे। वहां पर उन्होंने भाषण भी दिया था। यह घटना कल गुरुवार 27 मार्च की बताई जा रही है।
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए रविवार 16 मार्च 2025 से पद यात्रा शुरू की थी। उन्होंने बिहार के सुदूर पश्चिमी चंपारण जिले का दौरा किया। इस यात्रा में पार्टी की युवा और छात्र शाखाओं के स्वयंसेवक भी शामिल हुए थे।
सहरसा के देवी दुर्गा मंदिर का वीडियो वायरल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इसी “पलायन रोको, नौकरी दो” पद यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार के सहरसा पहुचें। जहां उन्होंने बनगांव गांव में देवी दुर्गा मंदिर में पूजा की और मंदिर परिसर में सभा को सम्बोधित किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कथित तौर पर मंदिर को गंगा जल से धोया गया और उसकी सफाई करती दिखाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंदिर का दृश्य जहां मंदिर को धोया जा रहा है।
बिहार: सहरसा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार जिस मंदिर में गए, उसे गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण किया गया। स्थानीय युवाओं ने कहा-कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का आरोप लग चुका है।#Bihar #BiharNews #Saharsa #KanhaiyaKumar #Congress pic.twitter.com/156pz3K7IJ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 27, 2025
कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक विवाद
इस के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। इस घटना को कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन गुप्ता ने कहा, “हम ये जानना चाहते हैं कि क्या सिर्फ आरएसएस और बीजेपी के समर्थक ही धार्मिक हैं। बाकी लोग अछूत हैं? इस कृत्य से भगवान परशुराम के वंशजों का अपमान हुआ है। क्या हम एक नए ‘अल्ट्रा- संस्कृतिकरण’ के दौर में प्रवेश कर चुके हैं, जहां गैर-बीजेपी दलों और उनके समर्थकों को अछूत समझा जाएगा?
ये भी देखें – चंदा फ्री चुनाव! क्या बिहार में मायावती का जादू चलेगा या बस शोर रहेगा? | Bihar Election 2025
बीजेपी पार्टी ने दिया जवाब
बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा “सबसे पहले हमें यह देखना चाहिए कि मंदिर धोने वाले लोग कौन थे? और अगर सच में कन्हैया कुमार के जाने के बाद मंदिर को धोया गया, तो यह बताता है कि जनता उनकी राजनीति को पूरी तरह से अस्वीकार कर चुकी है।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले वीडियो की सत्यता तथा मंदिर को धोने वालों की पहचान की पुष्टि कर लेनी चाहिए।
बिहार में इस साल अंतिम महीनें में विधानसभा का चुनाव होना है जिस वजह से पार्टियां अपनी छवि को लोगों के बीच छोड़ने की तैयारी कर रही हैं। कन्हैया कुमार के भाषणों ने भी काफी हद तक लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। कथित मंदिर की धुलाई कन्हैया कुमार के जाने पर हुई इस बात की पुष्टि तो अभी नहीं हुई है फिर भी इस तरह की राजनीति और व्यवहार उचित नहीं है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke